जो जलते हैं, उनका मुंह होगा काला : नरेंद्र
महादलित को मुख्यमंत्री देखना पार्टी के कुछ नेता व बाहरी लोगों को नहीं पच रहा है हिंदू, मुसलिम, दलित, ब्राह्मण के बीच फर्क करनेवालों को पहचानोबांका. पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी महानता दिखाते हुए एक महादलित को मुख्यमंत्री बनाया. यह पार्टी के कुछ नेता और बाहरी लोगों को पच नहीं रहा है. जिनको यह […]
महादलित को मुख्यमंत्री देखना पार्टी के कुछ नेता व बाहरी लोगों को नहीं पच रहा है हिंदू, मुसलिम, दलित, ब्राह्मण के बीच फर्क करनेवालों को पहचानोबांका. पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी महानता दिखाते हुए एक महादलित को मुख्यमंत्री बनाया. यह पार्टी के कुछ नेता और बाहरी लोगों को पच नहीं रहा है. जिनको यह बात नहीं पच रहा है, उनका मुंह काला होगा. उन्होंने कहा कि 60 वर्ष पूर्व अगर कोई महादलित किसी कुएं पर पानी पी लेता था, तो अन्य समुदाय के लोग उस कुएं पर पानी नहीं पीते थे. हम आज उनको ऊंची कुरसी पर बैठाये हुए हैं. यह कुछ लोगों को पच नहीं रहा है. श्री सिंह ने नेताओं को चेताया और कहा कि यह धरती दैत्य और दानवों के बीच के लड़ाईवाली धरती है. यहां दोनों के बीच समुद्र मंथन हुआ था. मंथन में निकले विष को भगवान शिव ने ग्रहण किया. इतनी भक्तिमय भूमि में अब दैत्य का वास नहीं होना चाहिए. लेकिन हमलोग सफेद कुरता वाले ही दैत्य बनाते हैं. यहां भी एमसीसी के लोग हैं, उनकी लड़ाई भी पूंजीपतियों, अधिकारियों और नेताओं के साथ है, जो उनकी हक मारी कर बैठे हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही पासवान समुदाय के लोगों को भी महादलित में शामिल किया जायेगा. उन्होंने कहा कि वैसे लोगों की पहचान करें, तो आपको हिंदू-मुसलिम, दलित ब्राह्मण के नाम पर ठगते हैं. उन्होंने कहा कि आपको आपका हक कोई नहीं देगा, जब तक आप उसके लिए लड़ाई नहीं लड़ेंगे. मौके पर उनके साथ युवा कला व संस्कृति मंत्री विनय बिहारी उपस्थित थे.