मेटल की जगह ईंट का हो रहा प्रयोग

कहलगांव. भैना पुल के बगल में 56 लाख की राशि से बना डायवर्सन भारी वाहनों दबाव से गड्ढे में तब्दील होता जा रहा है. हालांकि, संवेदक द्वारा गड्ढे भराई का काम कराया जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि संवेदक द्वारा रविवार को डायवर्सन की ऊपरी सतह पर मेटल की जगह ईंट डलवायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2015 12:02 AM

कहलगांव. भैना पुल के बगल में 56 लाख की राशि से बना डायवर्सन भारी वाहनों दबाव से गड्ढे में तब्दील होता जा रहा है. हालांकि, संवेदक द्वारा गड्ढे भराई का काम कराया जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि संवेदक द्वारा रविवार को डायवर्सन की ऊपरी सतह पर मेटल की जगह ईंट डलवायी जा रही थी. अधीक्षण अभियंता प्रेमचंद राय ने बताया कि ईंट डालने का सवाल ही नहीं है. इसकी जानकारी ली जायेगी. इधर भैना पुल का बैरियर एक पोल के सहारे लटका दिया गया है. यह ऊंची चारपहिया गाड़ी की टक्कर से शनिवार को एक तरफ का खुल कर गिर गया था. उसे रविवार को फिर से लगा दिया गया. अधीक्षण अभियंता ने कहा कि बैरियर की वेल्डिंग करा फिक्स किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version