मानदेय, बकाया संबंधी मांगों को लेकर कुलपति को सौंपेंगे ज्ञापन

फोटो- – नवनियुक्त व्याख्याता संघ ने बैठक में लिया निर्णयसंवाददाता,भागलपुर. टीएमबीयू स्थित पीजी छात्रावास एक के कॉमन रूम में रविवार को नवनियुक्त व्याख्याता संघ की बैठक हुई. डॉ आनंद आजाद की अध्यक्षता में हुई बैठक में मानदेय व बकाया संबंधित मांगों को लेकर कुलपति को ज्ञापन सौंपे जाने का निर्णय लिया गया. आनंद आजाद ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2015 12:02 AM

फोटो- – नवनियुक्त व्याख्याता संघ ने बैठक में लिया निर्णयसंवाददाता,भागलपुर. टीएमबीयू स्थित पीजी छात्रावास एक के कॉमन रूम में रविवार को नवनियुक्त व्याख्याता संघ की बैठक हुई. डॉ आनंद आजाद की अध्यक्षता में हुई बैठक में मानदेय व बकाया संबंधित मांगों को लेकर कुलपति को ज्ञापन सौंपे जाने का निर्णय लिया गया. आनंद आजाद ने बताया कि संघ का शिष्टमंडल 22 जनवरी को कुलपति से मिल कर ज्ञापन सौंपेगा. वार्ता से समाधान नहीं मिलने पर संघ चरणबद्ध आंदोलन करेगा.उन्होंने बताया कि मांगों में विवि में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को एक हजार प्रति क्लास की दर से व अधिकतम 25 हजार प्रतिमाह भुगतान किया जाये. जेआरएस कॉलेज, जमालपुर में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को अगस्त से दिसबंर 2014 तक के बकाया मानदेय का भुगतान किया जाये, साथ ही अन्य समस्याओं का भी समाधान किया जाये. बैठक में संघ के वरीय उपाध्यक्ष डॉ गोपाल महाराणा, महासचिव डॉ अमरेंद्र कुमार, डॉ सत्यम शरण, डॉ मुरलीधर मंडल, डॉ सरिता श्रीवास्तव, डॉ रितु कुमारी, डॉ दिनेश, डॉ दीपक कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version