पूछताछ के बाद गार्ड को पीआर बांड पर छोड़ा
भागलपुर. बोलेरो चोरी के मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिये गये भावना होटल के गार्ड मुकेश सिंह को पुलिस ने पीआर बांड पर छोड़ दिया. गार्ड से पूछताछ में पुलिस को कुछ विशेष हाथ नहीं लगा. उधर, चोरी हुए बोलेरो का अब तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस अब तक गिरोह का […]
भागलपुर. बोलेरो चोरी के मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिये गये भावना होटल के गार्ड मुकेश सिंह को पुलिस ने पीआर बांड पर छोड़ दिया. गार्ड से पूछताछ में पुलिस को कुछ विशेष हाथ नहीं लगा. उधर, चोरी हुए बोलेरो का अब तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस अब तक गिरोह का भी पता भी नहीं लगा पायी है.