नहीं किया रखरखाव, तो कार्रवाई

भागलपुर : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं एमएनपी प्रोजेक्ट के तहत सड़क बना कर भूलने वाले ठेकेदार पर ग्रामीण कार्य विभाग शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी है. पांच वर्षीय मेंटेनेंस पॉलिसी के तहत ग्रामीण सड़कों का रूटीन कार्य (रखरखाव) नहीं किया गया, तो संवेदक पर कार्रवाई होगी. ठेकेदार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2015 1:05 PM
भागलपुर : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं एमएनपी प्रोजेक्ट के तहत सड़क बना कर भूलने वाले ठेकेदार पर ग्रामीण कार्य विभाग शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी है. पांच वर्षीय मेंटेनेंस पॉलिसी के तहत ग्रामीण सड़कों का रूटीन कार्य (रखरखाव) नहीं किया गया, तो संवेदक पर कार्रवाई होगी. ठेकेदार को 10 दिन की मोहलत दी गयी है.
ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल, कहलगांव ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 17, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 10 एवं एमएनपी योजना के तहत एक सड़क को चिह्न्ति किया है. इसमें कहलगांव, पीरपैंती, घोघा, सन्हौला व सबौर की सड़कें शामिल हैं. अधिकारी ने बताया कि 10 दिनों के अंदर पथ पर पांच वर्षीय रूटीन कार्य नहीं किया जाता है और डिजाइन अवधि तक पथ को आवागमन लायक नहीं बनाया जाता है, तो एकरारनामा के प्रावधानों का उल्लंघन माना जायेगा.

Next Article

Exit mobile version