भागलपुर 21 वें पायदान पर

रिपोर्ट : एसएसए व बालिका शिक्षा में सहरसा सबसे पीछे बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने बिहार के जिलों को बताया, योजनाओं पर खर्च करने में कितनी पायी उपलब्धि संजीव भागलपुर :वित्तीय वर्ष 2014-15 समाप्त होने ही वाला है़ नये वित्तीय वर्ष के लिए शिक्षा विभाग बजट बनाने की तैयारी शुरू कर चुका है़ ऐसे वक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2015 1:07 PM
रिपोर्ट : एसएसए व बालिका शिक्षा में सहरसा सबसे पीछे
बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने बिहार के जिलों को बताया, योजनाओं पर खर्च करने में कितनी पायी उपलब्धि
संजीव
भागलपुर :वित्तीय वर्ष 2014-15 समाप्त होने ही वाला है़ नये वित्तीय वर्ष के लिए शिक्षा विभाग बजट बनाने की तैयारी शुरू कर चुका है़ ऐसे वक्त में राज्य के प्रारंभिक स्कूलों के विकास को लेकर सर्व शिक्षा अभियान और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की विभिन्न योजनाओं पर चालू वित्तीय वर्ष में विभिन्न जिलों के शिक्षा विभाग ने खर्च में जिस तरह की लापरवाही दिखायी है, वह बेहद चिंताजनक है़
स्थिति यह है कि कोसी, पूर्णिया, भागलपुर व मुंगेर प्रमंडल के कुछ जिलों में आगामी वित्तीय वर्ष में भी यही हाल रहा, तो प्रारंभिक शिक्षा की स्थिति और दयनीय हो जायेगी़
चिंताजनक है स्थिति
बिहार शिक्षा परियोजना ने राज्य के सभी जिलों के प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय को सर्व शिक्षा अभियान व कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की विभिन्न योजनाओं पर किये गये खर्च की तुलनात्मक स्थिति से अवगत कराया है़ इसे लेकर बीइपी ने वर्ष 2014 के सितंबर व अक्तूबर तक किये गये खर्च से अवगत कराया है़ इस मामले में राज्य में सहरसा जिला सबसे पीछे चल रहा है और भागलपुर 21 वें पायदान पर है़ इन दो महीनों में सुपौल जिला एक कदम आगे जाने की बजाय एक कदम पीछे चला गया़ मधेपुरा 24 से 27 वें स्थान पर पहुंच गया़ जमुई तो इससे भी पीछे रहा़ 22 वें से 26 वें स्थान पर पहुंच गया़

Next Article

Exit mobile version