रोड़ेबाजी में कई घायल

भागलपुर: नाथनगर प्रखंड की राघोपुर पंचायत के शाहपुर और मोहिद्दीनपुर गांव के लोगों के बीच शनिवार को काली मंदिर की जमीन की घेराबंदी को लेकर जम कर पत्थरबाजी हुई. इसमें दोनों गांव के कई लोग घायल हो गये. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे नाथनगर अंचलाधिकारी तरुण कुमार केसरी और थाना इंस्पेक्टर महफूज आलम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2013 10:03 AM

भागलपुर: नाथनगर प्रखंड की राघोपुर पंचायत के शाहपुर और मोहिद्दीनपुर गांव के लोगों के बीच शनिवार को काली मंदिर की जमीन की घेराबंदी को लेकर जम कर पत्थरबाजी हुई. इसमें दोनों गांव के कई लोग घायल हो गये. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे नाथनगर अंचलाधिकारी तरुण कुमार केसरी और थाना इंस्पेक्टर महफूज आलम ने लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया.

सीओ ने शनिवार को सरकारी अमीन से काली मंदिर की पांच डिस्मिल जमीन मापी कराने का आश्वासन दिया. पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण रखने के लिए दोनों गांव के छह-छह लोगों की कमेटी बनायी और लोगों से कमेटी के निर्णय को मानने का आग्रह किया.

इससे पूर्व शाहपुर और मोहिद्दीनपुर गांव के बीच काली मंदिर की चहारदीवारी की घेराबंदी को लेकर दोनों गांव के ग्रामीणों ने एक दूसरे पर जम कर रोड़ेबाजी की. इस दौरान बीच-बचाव कराने पहुंचे शाहपुर के साचो राय और एक अन्य व्यक्ति को ईट से चोट लगी जिसमें साचो राय का सिर फट गया है. वहीं मोहिद्दीनपुर गांव की गंगिया देवी ,कुसो मंडल, प्रभु तांती, लाखो देवी, रीता देवी , बबली देवी, राजेंद्र मंडल आदि घायल हो गये. खबर लिखे जाने तक किसी भी पक्ष के द्वारा थाना में मामला दर्ज नहीं कराया गया था.

कमेटी में है शामिल
मामले में शांति बनाये रखने के लिए प्रशासन की ओर से कमेटी बनायी गयी जिसमें पंचायत के सरपंच कृष्णानंद सिंह, सच्चिदानंद राय, पूर्व मुखिया मदन मोहन मंडल, हरे राम सिंह, अभय कुमार , फुल कुमार, विनोद कुमार, रमनी तांती, तरुण कुमार सिंह आदि शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version