धूमधाम से हुई माघी काली पूजा
संवाददाता, भागलपुरमाघी अमावस्या पर सोमवार को जिले के वारसलीगंज, बंगाली टोला चंपानगर आदि स्थानों पर माघी काली पूजा का आयोजन धूमधाम से किया गया. सामाजिक कार्यकर्ता देवाशीष बनर्जी ने बताया बंगाली टोला काली स्थान तारापीठ के संस्थापक स्वामी बामा खेपा द्वारा पंचमुंड आसन सहित लगभग 200 वर्ष पूर्व स्थापित किया गया था. तभी से आज […]
संवाददाता, भागलपुरमाघी अमावस्या पर सोमवार को जिले के वारसलीगंज, बंगाली टोला चंपानगर आदि स्थानों पर माघी काली पूजा का आयोजन धूमधाम से किया गया. सामाजिक कार्यकर्ता देवाशीष बनर्जी ने बताया बंगाली टोला काली स्थान तारापीठ के संस्थापक स्वामी बामा खेपा द्वारा पंचमुंड आसन सहित लगभग 200 वर्ष पूर्व स्थापित किया गया था. तभी से आज तक इस पूजा को धूमधाम से मनाया जाता है. मंदिर परिसर को रंग-रोगन कर मूर्ति स्थापित की गयी. पूजन के दौरान बकरे की बलि दी गयी. पूजन में गांव-देहात एवं शहरी क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए. यह तांत्रिक पीठ के रूप में जाना जाता है, इसलिए कुछ श्रद्धालु अपनी तंत्र विद्या की साधना करने के लिए जुटे. महिला-पुरुषों ने उपवास रख कर मैया से अपने सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांगा. पूजन कार्य पुजारी खोखन आचार्या ने किया. इस मौके पर पार्षद काकुली बनर्जी, मंटू बनर्जी, बप्पा भट्टाचार्या, लखन सिंह आदि उपस्थित थे.