अंगधात्री नवरात्र महापर्व कल से
संवाददाता,भागलपुरअंगधात्री शक्ति पीठ की ओर से बूढ़ानाथ मंदिर में 21 से 29 जनवरी तक अंगधात्री नवरात्र महापर्व का आयोजन किया जायेगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. तैयारी की समीक्षा के लिए सोमवार को बैठक हुई. प्रात: 10 बजे प्रधान यजमान मनोज कुमार सिंह प्रधान पूजा करेंगे. इसके बाद अन्य यजमान पूजा करेंगे. शक्तिपीठ […]
संवाददाता,भागलपुरअंगधात्री शक्ति पीठ की ओर से बूढ़ानाथ मंदिर में 21 से 29 जनवरी तक अंगधात्री नवरात्र महापर्व का आयोजन किया जायेगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. तैयारी की समीक्षा के लिए सोमवार को बैठक हुई. प्रात: 10 बजे प्रधान यजमान मनोज कुमार सिंह प्रधान पूजा करेंगे. इसके बाद अन्य यजमान पूजा करेंगे. शक्तिपीठ के आचार्य पंडित अशोक ठाकुर ने बताया इस बार दूसरे प्रांत के भी यजमान इसमें हिस्सा लेंगे. व्यवस्थापक गोपाल भारती गौड़ ने बताया इस बार माघी नवरात्र पर सौ से अधिक परिवार कलश स्थापित कर रहे हैं. बैठक में अंगधात्री सेवा समिति के अध्यक्ष विमलेंदु पांडेय, अशोक बंसल, डॉ जयंत सिन्हा, आशीष अग्रवाल, मनोज ठाकुर, काजू, कुसुम शर्मा, गणेश शर्मा, मुन्ना गांधी, सिद्धार्थ गर्ग, डॉ जनार्दन साह, बबलू शर्मा आदि उपस्थित थे.