इक्वल अपॉरच्यूनिटी सेल गठित
भागलपुर. यूजीसी रेगुलेशन के तहत तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे के निर्देश पर इक्वल अपॉरच्यूनिटी सेल की स्थापना की गयी है. इसके समन्वयक प्रो दामोदर महतो बनाये गये हैं. सदस्य डॉ विलक्षण रविदास, डॉ जगधर मंडल व डॉ मुसफिक आलम बनाये गये हैं. इसके साथ-साथ डॉ दामोदर महतो को इसी रेगुलेशन […]
भागलपुर. यूजीसी रेगुलेशन के तहत तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे के निर्देश पर इक्वल अपॉरच्यूनिटी सेल की स्थापना की गयी है. इसके समन्वयक प्रो दामोदर महतो बनाये गये हैं. सदस्य डॉ विलक्षण रविदास, डॉ जगधर मंडल व डॉ मुसफिक आलम बनाये गये हैं. इसके साथ-साथ डॉ दामोदर महतो को इसी रेगुलेशन के तहत एंटी डिस्क्रिमिनेशन ऑफिसर नियुक्त किये गये हैं. इस सेल का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों के विद्यार्थियों के अंदर समानता को बढ़ावा देना है. यह जानकारी विवि प्रवक्ता डॉ इकबाल अहमद ने दी.