पांच चीजों से रहें दूर, मिलेगी शांति

-बाबा वंशी दास की पुण्यतिथि पर पंचायत संतमत सत्संग का प्रथम वार्षिक अधिवेशन शुरू-गुरु सेवी स्वामी भगीरथ दास महाराज व अन्य संतों ने किया प्रवचनफोटो नंबर : विद्या सागरसंवाददाता, भागलपुर झूठ, चोरी, नशा, हिंसा व व्यभिचार से लोगों को दूर रहना चाहिए, तभी लोगों के जीवन में शांति आयेगी. पांच निषेध बातें बताते हुए गुरु […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2015 9:03 PM

-बाबा वंशी दास की पुण्यतिथि पर पंचायत संतमत सत्संग का प्रथम वार्षिक अधिवेशन शुरू-गुरु सेवी स्वामी भगीरथ दास महाराज व अन्य संतों ने किया प्रवचनफोटो नंबर : विद्या सागरसंवाददाता, भागलपुर झूठ, चोरी, नशा, हिंसा व व्यभिचार से लोगों को दूर रहना चाहिए, तभी लोगों के जीवन में शांति आयेगी. पांच निषेध बातें बताते हुए गुरु सेवी स्वामी भगीरथ दास महाराज ने सोमवार को ग्राम पंचायत गोसाईंदासपुर अंतर्गत मथुरापुर में बाबा वंशी दास की पुण्यतिथि पर शुरू हुए दो दिवसीय पंचायत संतमत सत्संग के प्रथम वार्षिक अधिवेशन के दौरान कही. इससे पहले आरती, विनती, स्तुति एवं ग्रंथ पाठ हुआ. उन्होंने सुख व दु:ख विषय पर प्रवचन करते हुए कहा तन-मन से ध्यान करने से लोगों का दु:ख मिट सकता है. इस शरीर में 14 इंद्रियां हैं. पांच कर्म इंद्रियां, पांच ज्ञान इंद्रियां और चार अंत:करण इंद्रियां मन, बुद्धि, चित्त और अहंकार. सभी को अपने वश में रखना चाहिए. इससे पहले सांसद बुलो मंडल आदि गणमान्य ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. अधिवेशन के दौरान नवीन बाबा, नंदन बाबा, बनारस के नरेशानंद जी महाराज ने भी प्रवचन किया. इससे पहले स्तुति प्रार्थना हुई. अधिवेशन के दौरान हुए भंडारा में सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. इस मौके पर क्षेत्रीय पंचायत संतमत के कबीर पासवान, विनोद कुमार आदि सदस्यों का विशेष योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version