18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों को प्रयोग के साथ विज्ञान पढ़ायें

फोटो आशुतोष – जिला स्कूल में पांच दिनों तक चलनेवाली विज्ञान कार्यशाला का आयोजन- बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने को लेकर विज्ञान शिक्षकों को मिला टिप्स संवाददाता भागलपुर : बच्चों की रुचि विज्ञान में बढ़ाने को लेकर पांच दिनों तक विज्ञान शिक्षकों की चलनेवाली कार्यशाला का सोमवार को जिला स्कूल में उद्घाटन किया […]

फोटो आशुतोष – जिला स्कूल में पांच दिनों तक चलनेवाली विज्ञान कार्यशाला का आयोजन- बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने को लेकर विज्ञान शिक्षकों को मिला टिप्स संवाददाता भागलपुर : बच्चों की रुचि विज्ञान में बढ़ाने को लेकर पांच दिनों तक विज्ञान शिक्षकों की चलनेवाली कार्यशाला का सोमवार को जिला स्कूल में उद्घाटन किया गया. इसमें जिले के माध्यमिक विद्यालयों के लगभग 35 विज्ञान शिक्षकों ने भाग लिया. इस मौके डीपीओ फूल बाबू चौधरी ने कहा कि शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए विज्ञान शिक्षकों को यह बताने का प्रयास किया जा रहा है कि अधिक से अधिक बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ायें. उन्हें सरल तरीके से विज्ञान पढ़ायें. विज्ञान को प्रयोग के माध्यम से बतायें. प्रशिक्षण दे रहे ट्रेनर संजीव कुमार ने बताया कि विज्ञान पढ़ाते समय विषय से भटकाव नहीं हो. विज्ञान के प्रति छात्रों के अंदर सकारात्मक सोच पैदा करें. उन्हें प्रेरित करनेवाली कहानियां व घटनाएं शिक्षक व अभिभावक बतायें. बच्चों के अंदर खोजी प्रवृत्ति पैदा करें. पुरानी परंपरा से नहीं, बल्कि प्रायोगिक माध्यम से बच्चों को बतायें. ट्रेनर द्वारा उक्त सभी बातों को चित्र व चार्ट के माध्यम से शिक्षकों को बताया गया. प्रशिक्षण देनेवालों में ट्रेनर जयनेंद्र व मनोज कुमार थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें