आज रद्द रहेगी गरीब रथ
-4.40 घंटे विलंब से डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस भागलपुर पहुंची -डाउन ब्रह्मपुत्र मेल निर्धारित समय से 10 घंटे विलंब से चल रही थी संवाददाता, भागलपुर भागलपुर से दिल्ली जानेवाली गरीब रथ मंगलवार को रद्द रहेगी. दरअसल, सोमवार को दिल्ली में रद्द रहने से यह ट्रेन मंगलवार को भागलपुर नहीं आयेगी. इधर, डाउन लोकमान्य तिलक-भागलपुर एक्सप्रेस अपने […]
-4.40 घंटे विलंब से डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस भागलपुर पहुंची -डाउन ब्रह्मपुत्र मेल निर्धारित समय से 10 घंटे विलंब से चल रही थी संवाददाता, भागलपुर भागलपुर से दिल्ली जानेवाली गरीब रथ मंगलवार को रद्द रहेगी. दरअसल, सोमवार को दिल्ली में रद्द रहने से यह ट्रेन मंगलवार को भागलपुर नहीं आयेगी. इधर, डाउन लोकमान्य तिलक-भागलपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 6.30 बजे से साढ़े चार घंटे विलंब से चल रही थी. डाउन ब्रह्मपुत्र मेल भी अपने निर्धारित समय शाम 7.45 बजे से 10 घंटा, डाउन फरक्का आने निर्धारित समय रात 2.12 बजे से छह घंटे, वाराणसी-सियालदाह अपने निर्धारित समय रात 11.30 बजे से आधा घंटा विलंब से चल रही थी. डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 12.20 बजे से 4.40 घंटे विलंब से भागलपुर पहुंची.