profilePicture

40 घंटे बाद भी शिक्षक का सुराग नहीं

घटना के बाद से अपहृत दीपक के घर में नहीं जला है चूल्हा बेटा बार-बार पूछ रहा सवाल- पापा कहां गये, कब लौटेंगेपुलिस कर रही छापेमारीप्रतिनिधि, कटोरिया नक्सल प्रभावित आनंदपुर ओपी क्षेत्र के बरमसिया गांव में शनिवार की रात अज्ञात डकैतों द्वारा अपहृत शिक्षक दीपक कुमार का सुराग 40 घंटे बीत जानेे के बाद भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2015 11:03 PM

घटना के बाद से अपहृत दीपक के घर में नहीं जला है चूल्हा बेटा बार-बार पूछ रहा सवाल- पापा कहां गये, कब लौटेंगेपुलिस कर रही छापेमारीप्रतिनिधि, कटोरिया नक्सल प्रभावित आनंदपुर ओपी क्षेत्र के बरमसिया गांव में शनिवार की रात अज्ञात डकैतों द्वारा अपहृत शिक्षक दीपक कुमार का सुराग 40 घंटे बीत जानेे के बाद भी पुलिस नहीं लगा पायी है. घटना के बाद से दीपक के घरवाले हताश हैं. पत्नी पुष्पा भारती का रो-रो कर बुरा हाल है. अन्न का एक दाना भी गले के नीचे नहीं उतर रहा है. सभी की आखें हो जाती है नमसात वर्षीय पुत्र शिवम रोते हुए बार-बार अपनी मां, दादा व अन्य परिजनों से पूछता है कि पापा कहां गये हैं. कब लौटेंगे, वे लोग कौन थे जो उन्हें साथ में ले गये. बच्चे की इस बात को सुन कर वहां मौजूद सभी की आंखों से बरबस ही आंसू निकल जा रहे थे. पत्नी बार-बार दरवाजे की और निहार रही थी, जैसे कि उसका पति खड़ा होकर आवाज दे रहा हो. बड़ा पुत्र रोशन (11 वर्ष ) जो घटना के बारे में कुछ-कुछ समझता है हताशा कि स्थिति में मां के पास पड़ा था. घटना के बाद से अपहृत दीपक के घर में चूल्हा तक नहीं जला है. परिजनों को यही चिंता सता रही है कि लूटपाट के बाद आखिर दीपक को अपराधी किस मकसद से ले गये हैं. पत्नी रोते-रोते भगवान से प्रार्थना करती है की उसका पति सकुशल घर आ जाये. इधर, पुलिस संभावित ठिकानों पर छापामारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version