शहर के कई इलाके में गंदगी
– वार्ड 37 से 51 में कूडे़ की सफाई नहीं – स्थायी सफाई कर्मी रहे हड़ताल पर वरीय संवाददाता, भागलपुर नगर निगम क्षेत्र के स्थायी कर्मचारियों के हवाले वाले वार्ड- 37 से 51 में गंदगी नहीं उठायी जा सकी. इन वार्डों में गंदगी के अंबार रहने से आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. […]
– वार्ड 37 से 51 में कूडे़ की सफाई नहीं – स्थायी सफाई कर्मी रहे हड़ताल पर वरीय संवाददाता, भागलपुर नगर निगम क्षेत्र के स्थायी कर्मचारियों के हवाले वाले वार्ड- 37 से 51 में गंदगी नहीं उठायी जा सकी. इन वार्डों में गंदगी के अंबार रहने से आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. वही स्थायी सफाई कर्मियों की हड़ताल सोमवार को नगर आयुक्त के नहीं होने की वजह से खत्म नहीं हो पायी. सफाई कर्मचारी नेताओं ने अपनी मांग नहीं माने जाने तक हड़ताल के जारी रखने का आह्वान किया. 15 दिनों से अधिक समय तक अस्थायी कर्मियों की बेमियादी हड़ताल पर रहने की वजह से शहर नरक बना हुआ था. नालों में अटी पड़ी गंदगी व चौराहों पर फेंके गये कचरे सड़क पर बिखरे पडे़ थे. स्थायी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष बोंगा हरि ने कहा कि सोमवार को नगर आयुक्त से स्थायी सफाई कर्मियों के प्रतिनिधिमंडल के मिलने का कार्यक्रम था. मगर नगर आयुक्त सोमवार को नहीं थे. जब तक नगर आयुक्त से मिल अपनी मांगों को लेकर कोई ठोस कार्रवाई होने का आश्वासन नहीं मिलेगा, तब तक सभी 222 के करीब स्थायी सफाई कर्मी हड़ताल पर रहेंगे. उन्होंने बताया कि स्थायी सफाई कर्मियों को तीन से चार माह का वेतन नहीं दिया गया है. इसी तरह रिटायर कर्मचारियों को मेडिकल भत्ता सहित अन्य भत्ते भी नहीं दिये गये हैं. इससे स्थायी सफाई कर्मियों में रोष है. वार्ड-1 से 36 तक सफाई की रफ्तार धीमी नगर निगम के अस्थायी सफाई कर्मियों के जिम्मेवाले वार्ड में सफाई की रफ्तार धीमी रही. कई वार्ड में अभी तक पूरी तरह कचरा नहीं उठाया जा सका है. लोगों के अनुसार, कई दिनों से सफाई नहीं होने से नालों में पॉलीथिन फंस गये हैं. इससे पानी निकासी भी बाधित है.