तकनीकी से होकर बजट शाखा में निर्माण का प्रस्ताव
भागलपुर: नगर विकास व आवास विभाग अब तमाम योजनाओं में गुणात्मक सुधार के लिये नया दिशा निर्देश जारी किया है. इसमें तमाम योजनाओं पर प्राक्कलन पहले तकनीकी विभाग से करवाये जाने का आदेश दिया है. इस तकनीकी अनुमोदन होने के बाद उसके बजट अनुमोदन के लिये बजट शाखा भेजा जायेगा. अब तक योजना का प्रस्ताव […]
भागलपुर: नगर विकास व आवास विभाग अब तमाम योजनाओं में गुणात्मक सुधार के लिये नया दिशा निर्देश जारी किया है. इसमें तमाम योजनाओं पर प्राक्कलन पहले तकनीकी विभाग से करवाये जाने का आदेश दिया है. इस तकनीकी अनुमोदन होने के बाद उसके बजट अनुमोदन के लिये बजट शाखा भेजा जायेगा.
अब तक योजना का प्रस्ताव सीधे बजट शाखा में भेज दिया जाता था. जिसके बाद उसका तकनीकी प्राक्कलन तकनीकी शाखा द्वारा किया जाता था. विभाग के नयी व्यवस्था से बेवजह त्रुटि आदि को लेकर निर्माण प्रस्ताव के वापस होने के मामलों में कमी आयेगी. वहीं निर्माण योजनाओं की समीक्षा पहले की तुलना में बेहतर हो जायेगी. इसके अलावा निर्माण की गुणवत्ता में सुधार के लिये तकनीकी अधिकारी को क्षेत्र भ्रमण करके निर्माण कार्यो की नियमित मानिटरिंग करने का निर्देश है. नगर निकाय से जुड़े तकनीकी अधिकारियों ने बताया कि कई बार निर्माण संबंधी योजनाओं में बजट के सही प्राक्कलन को लेकर तालमेल नहीं होने से वह धरातल पर नहीं आ पाती थी. इससे संबंधित निर्माण कार्यो में देरी हो जाती थी.
वेबसाइट पर जारी की जायेगी योजनाएं
विभाग ने तमाम निर्माण योजनाओं के तकनीकी प्राक्कलन के बाद उसके बारे में सभी सूचनाएं वेबसाइट पर देने के लिये भी कहा है. इससे विभागीय कामकाज में पारदर्शिता बनी रहेगी.