दक्षता परीक्षा से मुक्त रहेंगे टीइटी पास शिक्षक
संवाददाता भागलपुर : टीइटी पास शिक्षकों को दक्षता परीक्षा नहीं देनी होगी. इस बार हो रहे नियोजन में टीइटी पास अभ्यर्थी ही शिक्षक के रूप में नियुक्त होंगे. नौकरी बचाये रखने के लिए वे दक्षता परीक्षा देने से मुक्त रहेंगे. उनकी दक्षता के लिए टीइटी परीक्षा ही प्रमाण होगा. दूसरी ओर पूर्व से बहाल माध्यमिक, […]
संवाददाता भागलपुर : टीइटी पास शिक्षकों को दक्षता परीक्षा नहीं देनी होगी. इस बार हो रहे नियोजन में टीइटी पास अभ्यर्थी ही शिक्षक के रूप में नियुक्त होंगे. नौकरी बचाये रखने के लिए वे दक्षता परीक्षा देने से मुक्त रहेंगे. उनकी दक्षता के लिए टीइटी परीक्षा ही प्रमाण होगा. दूसरी ओर पूर्व से बहाल माध्यमिक, उच्च माध्यमिक शिक्षकों को नौकरी बचाये रखने के लिए हर हाल में दक्षता परीक्षा पास करनी होगी. साथ ही पुस्तकालय अध्यक्षों को भी दक्षता परीक्षा देनी होगी. इसके अलावा पिछली परीक्षा में असफल रहे शिक्षक भी इस बार परीक्षा में भाग ले सकेंगे. सूबे में सात फरवरी को नवनियुक्त शिक्षकों के लिए दक्षता परीक्षा आयोजित की जायेगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग को दिशा निर्देश किया है. विभाग के अनुसार आवेदनकर्ता को दो सेट में आवेदन जमा करना है. एक सेट परीक्षा समिति और दूसरा सेट डीइओ कार्यालय में जमा करना है. जिला शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सात फरवरी को सुबह दस से 12 बजे तक परीक्षा होगी. परीक्षा के लिए एक केंद्र बनाया गया है. सीधी बहाली में नियुक्त शिक्षकों के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जाता है. विभाग की ओर से शिक्षकों को तीन बार दक्षता परीक्षा का मौका दिया जाता है. परीक्षा पास नहीं करने पर शिक्षकों की नौकरी भी जा सकती है.