profilePicture

वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ यज्ञ का समापन

फोटो – मधेपुरा 02 एवं 03 ग्वालपाड़ा के रेशना में पांच दिनों से चल रहा था महालक्ष्मी महायज्ञ ग्वालपाड़ा. प्रखंड क्षेत्र के रेशना पंचायत के अरार में ब्रह्मर्षि योगी सम्राट जी देवराहा सरकार के परम शिष्य श्री देवदास जी महाराज द्वारा आयोजित पांच कुंडीय महालक्ष्मी महायज्ञ का समापन सोमवार देर शाम हो गया. यह महायज्ञ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2015 8:03 PM

फोटो – मधेपुरा 02 एवं 03 ग्वालपाड़ा के रेशना में पांच दिनों से चल रहा था महालक्ष्मी महायज्ञ ग्वालपाड़ा. प्रखंड क्षेत्र के रेशना पंचायत के अरार में ब्रह्मर्षि योगी सम्राट जी देवराहा सरकार के परम शिष्य श्री देवदास जी महाराज द्वारा आयोजित पांच कुंडीय महालक्ष्मी महायज्ञ का समापन सोमवार देर शाम हो गया. यह महायज्ञ 15 जनवरी से आरंभ हुआ था. वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन कर महायज्ञ के समापन कार्यक्रम में सैकड़ों भक्तगण जुटे थे. यज्ञ में पूर्णाहुति के बाद लगभग चार हजार लोगों ने महाप्रसाद ग्रहण किया. यज्ञ आयोजन कार्यक्रम की सफलता में रवींद्र प्रसाद यादव, नारद यादव, फगुनी रजक, भूषण साह, संजीव कुमार दास, अशोक दास, राधे दास के अलावा समस्त पंचायतवासी का अमूल्य योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version