जेएलएनएमसीएच की जमीन पर खंजरपुर में फिर बसे पांच सौ घर
वरीय संवाददाता भागलपुर : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की जमीन पर फिर से अतिक्रमणकारियों का कब्जा हो गया है. अब इसे हटाने की कवायद जिला प्रशासन व अस्पताल प्रबंधन द्वारा फिर से शुरू हो चुकी है. खंजरपुर के पास करीब 56 एकड़ जमीन पर अतिक्रमणकारियों ने दोबारा घर बना लिया है. अस्पताल प्रबंधन के […]
वरीय संवाददाता भागलपुर : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की जमीन पर फिर से अतिक्रमणकारियों का कब्जा हो गया है. अब इसे हटाने की कवायद जिला प्रशासन व अस्पताल प्रबंधन द्वारा फिर से शुरू हो चुकी है. खंजरपुर के पास करीब 56 एकड़ जमीन पर अतिक्रमणकारियों ने दोबारा घर बना लिया है. अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक करीब पांच सौ अस्थायी घर दोबारा बन गया है और वहां लोग रह रहे हैं. सोमवार को बरारी व तिलकामांझी पुलिस के साथ बैठक कर सभी चीजों की जानकारी दी गयी है. अब जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारियों के निर्णय के बाद अतिक्रमण खाली कराया जायेगा. अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया कि हमने पुलिस को बता दिया है कि कहां पर कितना अतिक्रमण है. इसे लेकर सोमवार को स्थल निरीक्षण भी करा दिया गया है. अतिक्रमण खाली कराने के लिए भारी पुलिस बल की आवश्यकता होगी. इसके लिए पुलिस अपने स्तर से तैयारी कर रही है.