स्नातक में सीट वृद्धि को लेकर एनएच-80 किया जाम

भागलपुर : स्नातक में सीट बढ़ाने को लेकर छात्र संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को एनएच-80, टीएनबी कॉलेज के मुख्य गेट के समीप जाम किया. छात्रों ने टायर जला कर एक घंटा तक यातायात बाधित किया व विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. जाम के दौरान लोगों को काफी परेशानी हुई, खासकर स्कूल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2013 3:07 AM

भागलपुर : स्नातक में सीट बढ़ाने को लेकर छात्र संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को एनएच-80, टीएनबी कॉलेज के मुख्य गेट के समीप जाम किया. छात्रों ने टायर जला कर एक घंटा तक यातायात बाधित किया विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.

जाम के दौरान लोगों को काफी परेशानी हुई, खासकर स्कूल के छोटेछोटे बच्चों को कुछ दूर तक पैदल चलना पड़ा. जाम कर रहे छात्रों की मांग थी कि स्नातक के सभी विषयों के सीट में वृद्धि की जाये. लंबित रिजल्ट पूर्ण रूप से प्रकाशित होने पर ही पार्ट वन की परीक्षा ली जाये. पांच कॉलेजों में पीजी की पढ़ाई शीघ्र शुरू हो. परीक्षा नियंत्रक द्वारा छात्रों की पिटाई मामले में विवि कमेटी जल्द रिपोर्ट सार्वजनिक करे.

संगठन के संयोजक अजीत कुमार सोनू ने बताया कि वर्तमान कुलपति के कार्यकाल में टीएमबीयू में भ्रष्टाचार चरम पर है. कुलपति बारबार आश्वासन देते है कि रिजल्ट का काम जल्द पूरा कर लिया जायेगा. बावजूद आज भी छात्रों को लंबित रिजल्ट के लिए विवि का चक्कर काटना पड़ रहा है. कुलपति छात्रों की मांग जल्द पूरा नहीं करते है, तो छात्र उग्र आंदोलन करने को विवश होंगे. जाम में अंश देव निराला, शिशिर रंजन, अजय कुमार, गिरीश कुमार, बलराम आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version