जिला शिक्षा विभाग में दूसरे दिन भी कामकाज ठप
फोटो आशुतोष – सेवानिवृत्त शिक्षकों ने कहा, मांग पूरी हो नहीं तो धरना जारी रहेगा संवाददाता भागलपुर : बढ़े हुए वेतनमान देने की मांग को लेकर जिला पेंशनर समाज, जिला प्राथमिक शिक्षक संघ व जिला अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ (संयुक्त समन्वय समिति) के सदस्यों का दूसरे दिन मंगलवार को भी जिला शिक्षा विभाग परिसर में […]
फोटो आशुतोष – सेवानिवृत्त शिक्षकों ने कहा, मांग पूरी हो नहीं तो धरना जारी रहेगा संवाददाता भागलपुर : बढ़े हुए वेतनमान देने की मांग को लेकर जिला पेंशनर समाज, जिला प्राथमिक शिक्षक संघ व जिला अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ (संयुक्त समन्वय समिति) के सदस्यों का दूसरे दिन मंगलवार को भी जिला शिक्षा विभाग परिसर में धरना व प्रदर्शन जारी रखा. डीइओ कार्यालय में कामकाज बंद करवाया. संयुक्त समन्वय समिति के संयोजक कपिल देव राय ने कहा कि उन लोगों की मांग पूरी नहीं हुई तो धरना व प्रदर्शन जारी रहेगा. कार्यालय का काम नहीं होने देंगे. उन्होंने बिचौलियों से सावधान रहने को कहा. प्रो अर्जुन प्रसाद ने कहा कि डीइओ आखिर क्यों नहीं बढ़े हुए वेतनमान की स्वीकृत कर रहे हैं. इस संबंध में वे धरना पर बैठे लोगों से भी बात नहीं कर रहे हैं. ऐसे में उनकी मंशा पर भी सवाल उठने लगे हैं. धरना में उमेश चंद्र चौधरी, आनंदी प्रसाद सिंह, अशर्फी सिंह, मुनि लाल राम, धनुषधारी प्रसाद, हितेंद्र मोदी, सरिता सिन्हा, विजय राय, सुधीर शर्मा, राजेंद्र प्रसाद आदि शामिल थे. इधर, डीइओ प्रकाश रंजन कुमार ने कहा कि जो मांग की जा रही है वह नियम के विरुद्ध है. विभाग से ऐसा कोई पत्र ही नहीं आया है. बावजूद इसके सेवा निवृत्त शिक्षक अड़े हुए हैं. इसे लेकर उनके साथ बुधवार को वार्ता की जायेगी. कार्यालय का कामकाज ठप करने से शिक्षकों का ही काम बाधित हो रहा है.