जगदीशपुर व रंगरा पीएचसी ने नहीं दिया खर्च का ब्योरा

– सीएस ने डीपीएम को शो कॉज पूछने का दिया निर्देश – एनआरएचएम फंड द्वारा खर्च किये गये राशि का जमा करना था ब्योरा वरीय संवाददाता, भागलपुरराष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम का ब्योरा पेश करने की सीमा मंगलवार की शाम चार बजे समाप्त हो गयी. इस दौरान जगदीशपुर व रंगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रबंधक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2015 10:03 PM

– सीएस ने डीपीएम को शो कॉज पूछने का दिया निर्देश – एनआरएचएम फंड द्वारा खर्च किये गये राशि का जमा करना था ब्योरा वरीय संवाददाता, भागलपुरराष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम का ब्योरा पेश करने की सीमा मंगलवार की शाम चार बजे समाप्त हो गयी. इस दौरान जगदीशपुर व रंगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रबंधक ने खर्च का ब्योरा नहीं जमा किया है. सिविल सर्जन डॉ शोभा सिन्हा ने बताया कि दोनों प्रखंडों के प्रबंधक व प्रभारी से शो कॉज पूछा जायेगा. डीपीएम मोहम्मद फैजान को पेपर तैयार करने को कहा गया है. हमलोग बुधवार को पटना के अधिकारी को ब्योरा भेज देंगे. बता दें कि शनिवार को आरडीडी डॉ सुधीर कुमार महतो ने बैठक कर सभी अस्पताल प्रबंधक व प्रभारी को निर्देश दिया था कि 20 जनवरी की शाम चार बजे तक हर हाल में खर्च का ब्योरा पेश करें. ऐसा नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. चूंकि 23 को दिल्ली में केंद्रीय नेताओं के साथ बिहार सरकार के अधिकारियों की बैठक होनी है. इसमें तय किया जायेगा कि बिहार को स्वास्थ्य मद में कितनी राशि नये वित्तीय वर्ष के लिए दी जाये.

Next Article

Exit mobile version