हथियार लूटकांड मामले में कोर्ट में नक्सलियों की आज होगी पेशी
संवाददाता भागलपुर : अकबरनगर बीएमपी कैंप में हथियार लूटकांड मामले में जेल में बंद नक्सलियों की आज व्यवहार न्यायालय में पेशी होगी. नक्सली पेशी को लेकर कोर्ट परिसर में सुरक्षा के तगड़ी व्यवस्था होगी. इस मामले में जेल में बंद नक्सलियों की कई बार पेशी हुई है. 27 जनवरी को सुनवाई संवाददाता, भागलपुरशंभूगंज (बांका) के […]
संवाददाता भागलपुर : अकबरनगर बीएमपी कैंप में हथियार लूटकांड मामले में जेल में बंद नक्सलियों की आज व्यवहार न्यायालय में पेशी होगी. नक्सली पेशी को लेकर कोर्ट परिसर में सुरक्षा के तगड़ी व्यवस्था होगी. इस मामले में जेल में बंद नक्सलियों की कई बार पेशी हुई है. 27 जनवरी को सुनवाई संवाददाता, भागलपुरशंभूगंज (बांका) के करंजा गांव निवासी नवीन कुमार सिंह की बेटी खुशबू कुमारी की हत्या मामले में मंगलवार को तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश जनार्दन त्रिपाठी की अदालत में आरोपियों की अनुपस्थिति के कारण सुनवाई नहीं हो सकी. अब मामले की सुनवाई 27 जनवरी को होगी. मामले में मृतका के पति शिव शंकर सिंह जेल में बंद है. शिव शंकर सिंह एसएसबी 11 बटालियन उत्तराखंड के डीडी हाट का जवान है. इस घटना के बाद से उसे निलंबित कर दिया गया है. मामले को लेकर बटालियन के प्रमोद कुमार भागलपुर आये हुए हैं.