भाजपा कार्यसमिति की बैठक में सदस्यता अभियान तेज करने का निर्णय

पीरपैंती. प्रियदर्शनी विवाह भवन शेरमारी के सभागार में मंगलवार को भाजपा प्रखंड कार्यसमिति की एक आवश्यक बैठक प्रखंड भाजपाध्यक्ष आशुतोष उर्फ मुन्ना सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सदस्यता अभियान को गति देने के लिए प्रखंड को पांच शक्ति केंद्र में बांट कर सभी शक्ति केंद्रों के लिए अलग-अलग प्रभारी नियुक्त किया गया. कार्यकर्ताओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2015 11:03 PM

पीरपैंती. प्रियदर्शनी विवाह भवन शेरमारी के सभागार में मंगलवार को भाजपा प्रखंड कार्यसमिति की एक आवश्यक बैठक प्रखंड भाजपाध्यक्ष आशुतोष उर्फ मुन्ना सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सदस्यता अभियान को गति देने के लिए प्रखंड को पांच शक्ति केंद्र में बांट कर सभी शक्ति केंद्रों के लिए अलग-अलग प्रभारी नियुक्त किया गया. कार्यकर्ताओं को सदस्यता अभियान के तहत घर-घर जाकर लोगों के साथ संपर्क कर भाजपा का सदस्यता ग्रहण करने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया गया. मौके पर भाजपा किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र यादव, दिप्तेंद्र वर्णवाल, शिव बालक तिवारी, मिलन सिंह, ऋषिकेश सिंह, सुनील पांडे, हरेराम शर्मा, सुमन पांडे, उमेश सिंह, रामजी ओझा, गौतम पंडित, पप्पू भगत आदि उपस्थित थे. अनियंत्रित ट्रक के धक्के से टेंपो चालक जख्मीपीरपैंती. स्थानीय एनएच 80 पर कोरियाचक के पास मंगलवार को एक तेज गति के ट्रक के धक्के से टेंपो उलट गया. सवार ड्राइवर सह मालिक दिलीप कुमार घायल हो गया. उसे इलाज के लिए पीरपैंती रेफरल अस्पताल लाया गया.

Next Article

Exit mobile version