7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकानदार से मांगी दो लाख की रंगदारी

– नहीं देने पर जान मारने की धमकी, घर के अंदर पत्र फेंक मांगी रंगदारी- दुकानदार ने थाना को दिया आवेदन, पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी- शाकंुड थाना क्षेत्र के गोडि़यासी गांव का मामला प्रतिनिधि, शाहकंुड. शाहकंुड थाना क्षेत्र के गोडि़यासी गांव के किराना दुकानदार जय प्रकाश ठाकुर से पत्र के माध्यम से दो […]

– नहीं देने पर जान मारने की धमकी, घर के अंदर पत्र फेंक मांगी रंगदारी- दुकानदार ने थाना को दिया आवेदन, पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी- शाकंुड थाना क्षेत्र के गोडि़यासी गांव का मामला प्रतिनिधि, शाहकंुड. शाहकंुड थाना क्षेत्र के गोडि़यासी गांव के किराना दुकानदार जय प्रकाश ठाकुर से पत्र के माध्यम से दो लाख रुपये की रंगदारी की मांग की है और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है. दुकानदार ने थाना को आवेदन देकर बताया कि 15 जनवरी की सुबह सो कर उठा, तो देखा की घर के दरवाजे के पास एक पत्र मिला. पत्र में लिखा गया है कि शाहकंुड पहाड़ या जगदीशपुर के पास दो लाख रुपया पहंुचा देना. पत्र में चार मोबाइल नंबर भी लिखा है. दुकानदार को राशि नहीं पहंुचाने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गयी है. दुकानदार ने दो दिन पूर्व मामले की सूचना थाना को दी थी. थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. कहीं मामला बच्चों की हरकत तो नहीं है, जांच जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें