विज्ञापन :::: विषयों को इस तरह पढ़ो कि टॉपर बन सको

………….फोटो :वरीय संवाददाता भागलपुरएसएमएस मिशन साइंसेज में मंगलवार को हैदराबाद से फिजिक्स के चर्चित शिक्षक एसके सिंह छात्र-छात्राओं से रु-ब-रु हुए. इसके बाद पत्रकारों से मुखातिब हुए. उन्होंने कहा कि आइआइटी व एआइपीएमटी में असफलता का मुख्य कारण फिजिक्स है. ऐसा भागलपुर के छात्रों के साथ अधिक होता है. ऐसा नहीं है कि यहां फिजिक्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2015 12:04 AM

………….फोटो :वरीय संवाददाता भागलपुरएसएमएस मिशन साइंसेज में मंगलवार को हैदराबाद से फिजिक्स के चर्चित शिक्षक एसके सिंह छात्र-छात्राओं से रु-ब-रु हुए. इसके बाद पत्रकारों से मुखातिब हुए. उन्होंने कहा कि आइआइटी व एआइपीएमटी में असफलता का मुख्य कारण फिजिक्स है. ऐसा भागलपुर के छात्रों के साथ अधिक होता है. ऐसा नहीं है कि यहां फिजिक्स के विद्वानों की कमी है. उन्होंने कहा कि छात्रों के लिए यह जरूरी नहीं कि किसी विषय में वह कितना जानते हैं, बल्कि जरूरत इस बात की है कि विषयवार खुद में गुणवत्ता का विकास किस तरह करें. तैयारी इस तरह करानी चाहिए कि उसके बलबूते उक्त प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिल सके. श्री सिंह ने बताया कि क्रेश कोर्स आइआइटी व एआइपीएमटी में शामिल होनेवाले छात्र-छात्राओं के लिए 27 जनवरी से कोर्स आरंभ करने की योजना बनायी गयी है. पहले भाग में 11वीं के कोर्स की तैयारी करायी जायेगी. इसका फायदा बोर्ड की परीक्षा में भी मिलेगा. 18 मार्च के बाद 11वीं और फूल टेस्ट की तैयारी करायी जायेगी. इसके बाद 11वीं व 12वीं के छात्रों के लिए फिजिक्स की विस्तृत तैयारी करायी जायेगी. इस मौके पर प्राचार्य केके सिंह, फैकल्टी विनोद शर्मा, एम कौशिक, इं राजीव कुमार, अरविंद कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version