लड़की से पीछा छुड़ाने के लिए युवक को खिलाया जहर
कोतवाली थाना क्षेत्र के मोगल बाजार की घटनादोस्त ने ही भांग में जहर मिला कर खिलायायुवक की हालत गंभीर, सदर अस्पताल में इलाजरतलड़की के पिता ने घर पहुंच कर की थी मारपीटदी थी जान मारने की धमकीफोटो संख्या : 9फोटो कैप्सन : अस्पताल में इलाजरत युवक.प्रतिनिधि, मुंगेर कोतवाली थाना क्षेत्र के मोगल बाजार में मंगलवार […]
कोतवाली थाना क्षेत्र के मोगल बाजार की घटनादोस्त ने ही भांग में जहर मिला कर खिलायायुवक की हालत गंभीर, सदर अस्पताल में इलाजरतलड़की के पिता ने घर पहुंच कर की थी मारपीटदी थी जान मारने की धमकीफोटो संख्या : 9फोटो कैप्सन : अस्पताल में इलाजरत युवक.प्रतिनिधि, मुंगेर कोतवाली थाना क्षेत्र के मोगल बाजार में मंगलवार को लड़की से पीछा छुड़ाने के लिए एक युवक को जहर खिला दिया गया. गंभीर अवस्था में परिजनों ने इलाज के लिए युवक को सदर अस्पताल में भरती कराया. वहां से चिकित्सक ने उसे बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. मोगल बाजार निवासी रामचंद्र गुप्ता के 21 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार को उसी के दोस्त ने भांग में जहर मिला कर खिला दिया. इससे उसकी हालत बिगड़ने लगी. बिगड़ती हालत को देख कर परिजनों ने उसे इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भरती कराया. युवक की मां लालमुनि देवी ने बताया कि उसका पुत्र मुहल्ले की एक लड़की से प्यार करता है. इस बात को लेकर लड़की के पिता ने सोमवार को घर पर आकर मेरे बेटे के साथ मारपीट की. इतना ही नहीं जान से मारने की भी धमकी दी थी. जहर खाने के बाद से उसके पुत्र की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.