जिला लोक समिति की बैठक
वरीय संवाददाता, भागलपुर जिला लोक समिति भागलपुर की बैठक में मुजफ्फरपुर घटना की घोर निंदा की गयी. समिति सदस्यों ने ऐसी घटना को समाज हित में घातक बताया. समिति के राष्ट्रीय संयोजक कौशल गणेश आजाद ने कहा कि जेपी के संपूर्ण क्रांति आधारित विचार समाज परिवर्तन की राह दिखाता है. भागलपुर की ज्वलंत समस्याओं पर […]
वरीय संवाददाता, भागलपुर जिला लोक समिति भागलपुर की बैठक में मुजफ्फरपुर घटना की घोर निंदा की गयी. समिति सदस्यों ने ऐसी घटना को समाज हित में घातक बताया. समिति के राष्ट्रीय संयोजक कौशल गणेश आजाद ने कहा कि जेपी के संपूर्ण क्रांति आधारित विचार समाज परिवर्तन की राह दिखाता है. भागलपुर की ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि एक फरवरी को जन चेतना अभियान के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के लिए गांधी शांति प्रतिष्ठान में बैठक की जायेगी. वहीं 19 फरवरी को जीएम रेलवे के भागलपुर आगमन पर समस्या आधारित मांग पत्र दिया जायेगा. एक मार्च को नशा विरोधी महिला प्रशिक्षण कार्यक्रम कर महिलाओं को प्रेरित किया जायेगा. बैठक में रामशरण, उमा घोष, संतोष कुमार, कपिलदेव कृपाला, मो बाकिर हुसैन, मनीष कुमार, रामनारायण भास्कर, संजय कुमार, दाउद अली अजीज, डा फारुक अली, मो शाहबाज, निशित कुमार मिश्रा आदि उपस्थित थे.