50 स्कूलों में होगी ओवर हेड टैंक से रनिंग पेयजल की व्यवस्था

-लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण के पूर्वी व पश्चिमी डिवीजन को मिली सरकार से राशि 15.50 लाख -चापाकल लगाने की योजना के साथ-साथ इस योजना का भी किया जायेगा कार्यान्वयन——————मिलने वाली राशि पूर्वी डिवीजन : 9.30 लाख पश्चिमी डिवीजन : 6.20 लाख संवाददाता, भागलपुर जिले के 50 प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में ओवर हेड टैंक के जरिये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2015 1:03 AM

-लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण के पूर्वी व पश्चिमी डिवीजन को मिली सरकार से राशि 15.50 लाख -चापाकल लगाने की योजना के साथ-साथ इस योजना का भी किया जायेगा कार्यान्वयन——————मिलने वाली राशि पूर्वी डिवीजन : 9.30 लाख पश्चिमी डिवीजन : 6.20 लाख संवाददाता, भागलपुर जिले के 50 प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में ओवर हेड टैंक के जरिये रनिंग पेयजल की व्यवस्था होगी. व्यवस्था लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण के पूर्वी व पश्चिमी डिवीजन संयुक्त रूप से करेंगे. इसको लेकर स्कूलों का चयन कर लिया गया है. पूर्वी डिवीजन 30 एवं पश्चिमी डिवीजन ने 20 स्कूलों में ओवर हेड टैंक से रनिंग पेयजल व्यवस्था की योजना बनायी है. उक्त दोनों डिवीजन को मंगलवार को सरकार ने इस योजना पर खर्च होनेवाली राशि में से 15.50 लाख रुपये आवंटित किया है. अधिकारियों ने बताया कि चापाकल लगाने की योजना के साथ-साथ उक्त योजना का भी कार्यान्वयन किया जायेगा. छह जिले के 175 स्कूलों में भी होगी व्यवस्था बांका समेत, मुंगेर, शेखपुरा, जमुई, बेगूसराय व लखीसराय के 175 स्कूलों में भी ओवर हेड टैंक से रनिंग पेयजल की व्यवस्था होगी. उक्त जिलों के भी सरकार ने 54.20 लाख की राशि आवंटित की है. जिले में चयनित स्कूलों की संख्या बांका : 30 स्कूल मुंगेर : 30 स्कूल शेखपुरा : 25 स्कूल जमुई : 30 स्कूल बेगूसराय : 30 स्कूल लखीसराय : 30 स्कूल

Next Article

Exit mobile version