26 के बाद से बीपीएल गैस पंजीयन में आयेगी तेजी

भागलपुर: बीपीएल परिवारों को घरेलू गैस कनेक्शन देने के लिए पंजीयन का काम फिलहाल शुरू कर दिया गया है. हालांकि अभी इसमें कई तरह की परेशानी आ रही है. कई डिस्ट्रीब्यूटर इसको लेकर उदासीन ही बने हुए हैं, जबकि एचपी गैस कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर ने इस संबंध में अब तक किसी प्रकार का निर्देश प्राप्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2015 10:30 AM
भागलपुर: बीपीएल परिवारों को घरेलू गैस कनेक्शन देने के लिए पंजीयन का काम फिलहाल शुरू कर दिया गया है. हालांकि अभी इसमें कई तरह की परेशानी आ रही है. कई डिस्ट्रीब्यूटर इसको लेकर उदासीन ही बने हुए हैं, जबकि एचपी गैस कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर ने इस संबंध में अब तक किसी प्रकार का निर्देश प्राप्त नहीं होने के कारण पंजीयन ही शुरू नहीं किया है.

इंडेन कंपनी के डीजीएम पुष्कर आनंद ने बताया कि 26 जनवरी के बाद बीपीएल परिवारों के पंजीयन में तेजी आयेगी. इसके लिए आवश्यक कार्ययोजना बनायी जा रही है. उन्होंने बताया कि फिलहाल इसमें परेशानी है और डिस्ट्रीब्यूटर भी डीबीटीएल में उलङो हुए हैं. बीपीएल परिवारों को गैस के लिए पंजीयन को लेकर आनेवाली परेशानियों को चिह्न्ति किया जा रहा है.

दूसरी ओर, एचपी गैस के डिस्ट्रीब्यूटर मां तारा गैस एजेंसी के संचालक पुष्पेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल इस संबंध में कंपनी की ओर से कोई निर्देश नहीं प्राप्त हुआ है. हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में जो भी राजीव गांधी एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर योजना के तहत एजेंसी है, वहां पहले से ही बीपीएल परिवारों को गैस कनेक्शन देने में किसी प्रकार की सिक्यूरिटी नहीं ली जा रही है.

Next Article

Exit mobile version