नारी विमर्श पर आधारित रेडियो धारावाहिक सात से
-आकाशवाणी, भागलपुर से हरेक शुक्रवार शाम 7:45 से 8:15 तक होगा प्रसारणसंवाददाता, भागलपुरआकाशवाणी, भागलपुर की ओर से सात फरवरी से शाम 7:45 से 8:15 बजे तक प्रत्येक शुक्रवार को नारी विमर्श पर आधारित रेडियो धारावाहिक मुक्ति के सोपान तक का प्रसारण होगा. उक्त जानकारी आकाशवाणी, भागलपुर के सहायक निदेशक डॉ केके सिन्हा ने दी. डॉ […]
-आकाशवाणी, भागलपुर से हरेक शुक्रवार शाम 7:45 से 8:15 तक होगा प्रसारणसंवाददाता, भागलपुरआकाशवाणी, भागलपुर की ओर से सात फरवरी से शाम 7:45 से 8:15 बजे तक प्रत्येक शुक्रवार को नारी विमर्श पर आधारित रेडियो धारावाहिक मुक्ति के सोपान तक का प्रसारण होगा. उक्त जानकारी आकाशवाणी, भागलपुर के सहायक निदेशक डॉ केके सिन्हा ने दी. डॉ सिन्हा ने बताया इस प्रसारण के लिए रचना डॉ मीरा झा की होगी. प्रस्तुतकर्ता सहायक निदेशक डॉ केके सिन्हा होंगे. इसमें विभिन्न कालखंडों में इतिहास और पुराण की वैसी नारी चरित्रों को आधार बनाया गया है, जिनके साथ किसी न किसी तरह से पुरुष वर्ग या समाज द्वारा उपेक्षा की गयी है. इसमें रामायण काल के सीता वनवास, महाभारत काल में द्रोपदी चीरहरण के साथ-साथ दूसरे कालखंडों की नारियां जैसे देवकी, उर्मिला, ध्रुवस्वामिनी, यशोधरा, आम्रपाली, पदमावती, मीरा आदि नारियों को केंद्र में रखा गया है.