भाजपा के पंचायत स्तरीय सदस्यता प्रभारी का चयन
शाहकंुड. शाहकंुड मुख्य बाजार में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अरुण कुमार सिंह व साधना झा की मौजूदगी में हुई. बैठक में पंचायत स्तरीय सदस्यता प्रभारी का चयन किया गया. इसमें बेलथू व मकंदपुर पंचायत में सदस्यता प्रभारी प्रखंड अध्यक्ष प्रफुल्ल सिंह, कसवा खेरही पंचायत में ललन सिंह, जगरिया में अनंत साह, दीनदयालपुर […]
शाहकंुड. शाहकंुड मुख्य बाजार में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अरुण कुमार सिंह व साधना झा की मौजूदगी में हुई. बैठक में पंचायत स्तरीय सदस्यता प्रभारी का चयन किया गया. इसमें बेलथू व मकंदपुर पंचायत में सदस्यता प्रभारी प्रखंड अध्यक्ष प्रफुल्ल सिंह, कसवा खेरही पंचायत में ललन सिंह, जगरिया में अनंत साह, दीनदयालपुर में विमल भदोरिया, बबलू सिंह, बासुदेवपुर में अरुण राय, सरौनी में सुबोध माऊवार, विपिन सिंह, ललन झा, अंबा में सुबोध मंडल, मणिलाल यादव, खैरा व खुलनी में हरिनंदन मंडल, पंकज यादव, पैरडोमिनियामाल अरुण राय, संजय पोद्दार, हरनथ में पंकज यादव, गोबराय में दिलीप साह, दासपुर व अमखोरिया में संजय मोदी, राकेश सिंह, हाजीपुर दिलीप सिंह, सुनील सिंह, दरियापुर विनोदानंद झा, उमेश सिंह को बनाया गया. मौके प्रखंड सदस्यता प्रभारी संदीप परिहार मौजूद थे.