profilePicture

स्कूलों में शौचालय निर्माण का काम शुरू

कहलगांव. प्रधानमंत्री स्वच्छ विद्यालय अभियान के तहत एनटीपीसी कहलगांव ने नैगम सामाजिक दायित्व के तहत छात्र-छात्राओं के लिए भागलपुर नगर निगम के अंतर्गत चिह्नित किये गये स्कूलों में शौचालय निर्माण का काम शुरू कराया. बुधवार को अपर महाप्रबंधक (सीएसआर) पीके मुखर्जी की उपस्थिति में भागलपुर के राज्यकीय संुदरवती कन्या महाविद्यालय में इसकी शुरुआत हुई. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2015 8:03 PM

कहलगांव. प्रधानमंत्री स्वच्छ विद्यालय अभियान के तहत एनटीपीसी कहलगांव ने नैगम सामाजिक दायित्व के तहत छात्र-छात्राओं के लिए भागलपुर नगर निगम के अंतर्गत चिह्नित किये गये स्कूलों में शौचालय निर्माण का काम शुरू कराया. बुधवार को अपर महाप्रबंधक (सीएसआर) पीके मुखर्जी की उपस्थिति में भागलपुर के राज्यकीय संुदरवती कन्या महाविद्यालय में इसकी शुरुआत हुई. इस अवसर पर उप महाप्रबंधक पीबी भट्टाचार्य, वरिष्ठ प्रबंधक एसके सुर, प्रबंधक सिविल एसके साह, प्रबंधक (एफइएस) एसबी प्रसाद, मानव संसाधन विभाग के एससी राय, जूनियर इंजीनियर (सिविल) कंुदन कुमार मौजूद थे. ठंड से बरोहिया मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक की मौत कहलगांव. बुद्धुचक थाना अंतर्गत मध्य विद्यालय बरोहिया के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार सिंह की ठंड लगने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार प्रधानाध्यापक ने मंगलवार को देर शाम तक छात्राओं के बीच पोशाक राशि का वितरण किया था. रात में सोयी अवस्था में ही ठंड लगने से उनकी मौत हो गयी. सुबह परिजन उन्हें मथुरापुर के एक डॉक्टर के पास ले गये, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. प्रधानाध्यापक के निधन पर शोक मनाते हुए बुधवार को बरोहिया मध्य विद्यालय बंद रहा. किसनदासपुर पंचायत के मुखिया ने प्रधानाध्यापक के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त किया है.

Next Article

Exit mobile version