आंख से आंख मिली, नहीं हुई बात

– बीइओ व साधन सेवी के बीच झगड़ा मामला संवाददाता भागलपुर : जिला स्कूल में मंगलवार को जिला स्तरीय तरंग प्रतियोगिता उद्घाटन से पूर्व बीइओ नगर निगम विनय मंडल व साधन सेवी (बीआरपी) मनोज कुमार बंधु के बीच हुए झगड़ा के बाद बुधवार को बीआरसी नगर निगम में सन्नाटा पसरा रहा. बीइओ अपने कार्यालय में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2015 8:03 PM

– बीइओ व साधन सेवी के बीच झगड़ा मामला संवाददाता भागलपुर : जिला स्कूल में मंगलवार को जिला स्तरीय तरंग प्रतियोगिता उद्घाटन से पूर्व बीइओ नगर निगम विनय मंडल व साधन सेवी (बीआरपी) मनोज कुमार बंधु के बीच हुए झगड़ा के बाद बुधवार को बीआरसी नगर निगम में सन्नाटा पसरा रहा. बीइओ अपने कार्यालय में बैठे थे. साधन सेवी विभागीय काम के सिलसिले में कार्यालय से बाहर निकले हुए थे. कार्यालय में जो लोग उपस्थित थे, घटना को लेकर कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे थे. दोपहर करीब एक से दो बजे के बीच बीइओ कार्यालय से बाहर निकल रहे थे. इसी दौरान साधन सेवी कार्यालय प्रवेश कर रहे थे. दोनों ने एक -दूसरे को देखा. लेकिन आपस में कोई बातचीत नहीं किया. इस मामले में बीइओ से पूछा गया कि आगे क्या कार्रवाई करेंगे, तो उन्हें कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. वहीं साधन सेवी ने इस प्रकरण में बताया कि पदाधिकारी का सम्मान करते हैं.

Next Article

Exit mobile version