नहीं रहे पूर्व विधायक फाल्गुनी यादव
मुख्य संवाददाताभागलपुर. भाजपा के वरिष्ठ नेता व जमुई जिले के चकाई विधानसभा के पूर्व विधायक फाल्गुनी यादव का बुधवार को हृदयगति रुक जाने से निधन हो गया. श्री यादव ने चार बार चकाई विधानसभा का प्रतिनिधित्व किया था. श्री यादव जमुई से पटना जा रहे थे. रास्ते में महादेव सिमरिया के पास उनकी तबीयत बिगड़ […]
मुख्य संवाददाताभागलपुर. भाजपा के वरिष्ठ नेता व जमुई जिले के चकाई विधानसभा के पूर्व विधायक फाल्गुनी यादव का बुधवार को हृदयगति रुक जाने से निधन हो गया. श्री यादव ने चार बार चकाई विधानसभा का प्रतिनिधित्व किया था. श्री यादव जमुई से पटना जा रहे थे. रास्ते में महादेव सिमरिया के पास उनकी तबीयत बिगड़ गयी. उन्हें तुरंत जमुई लाया गया. वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. श्री यादव 1977, 1980, 1990 और 2005 में चकाई से विधायक रहे.