तसवीर : सुरेंद्र – एराइवल नहीं देने से दो दिनों पर गेट पर पड़े हैं 103 सिपाही- नालंदा से ड्यूटी करके लौटे हैं सभी लोग- जाड़े में खुले आसमान के नीचे गुजार रहे रातसंवाददाता, भागलपुर सीटीएस नाथनगर के गेट पर बुधवार को सिपाहियों ने हंगामा किया और एराइवल (आमद) देने की मांग की. 103 सिपाही नालंदा से ड्यूटी करके लौटे हैं, लेकिन देर से पहुंचने के कारण उन्हें सीटीएस में एराइवल नहीं दिया जा रहा है. इस कारण 20 जनवरी की सुबह से 103 सिपाही सीटीएस के गेट पर डेरा डाले हुए हैं. सारे सिपाहियों ने जाड़े के इस मौसम में दो रातें खुले आसमान के नीचे गुजारी. सीटीएस प्रबंधन का कहना है कि देर हो जाने के कारण सिपाहियों की ट्रेनिंग शुरू हो गयी है. इस कारण सारे लोग पुन: वापस नालंदा चले जाये. पीडि़त सिपाहियों ने बताया कि राजगीर महोत्सव में उन लोगों की ड्यूटी लगी थी. इस बैज के जवान पहले ही सीटीएस में आकर एराइवल दे चुके हैं. जबकि उनलोगों को 17 जनवरी को नालंदा से कमान देकर डिपारचर दिया दिया. 18 को वे लोग वहां से चले तो 20 की सुबह भागलपुर पहंुचे. पहले जो बैज पहुंचा था, वे लोग 2003 बैज के हैं. समय पर आने से उनलोगों की ट्र्रेनिंग शुरू हो गयी है. लेकिन 1999 बैज जो देरी से सीटीएस पहुंचे, उन्हें एराइवल नहीं दिया जा रहा है. इस कारण वे सीटीएस में प्रवेश नहीं कर सकते हैं और न ही ट्रेनिंग में भाग ले सकते हैं. ऐसे में उनका प्रमोशन बाधित हो जायेगा और जूनियर ग्रुप के सिपाही पहले ट्रेनिंग करके जल्दी प्रमोशन पा लेंगे. इस बात को लेकर सिपाहियों ने हंगामा किया. सीटीएस के प्राचार्य आदित्य कुमार के छुट्टी में रहने के कारण इस संबंध में प्रबंधन का पक्ष नहीं मिल सका.
BREAKING NEWS
सीटीएस गेट पर सिपाहियों का हंगामा
तसवीर : सुरेंद्र – एराइवल नहीं देने से दो दिनों पर गेट पर पड़े हैं 103 सिपाही- नालंदा से ड्यूटी करके लौटे हैं सभी लोग- जाड़े में खुले आसमान के नीचे गुजार रहे रातसंवाददाता, भागलपुर सीटीएस नाथनगर के गेट पर बुधवार को सिपाहियों ने हंगामा किया और एराइवल (आमद) देने की मांग की. 103 सिपाही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement