14 मार्च को जेएलएनएमसीएच में घेघा का होगा ऑपरेशन

– जयपुर के इएनटी विशेषज्ञ डॉ सतीश जैन मरीजों का करेंगे नि:शुल्क सर्जरी- बिहार-झारखंड के चिकित्सक वर्कशॉप के दौरान होंगे शामिल वरीय संवाददाता भागलपुर : 14 मार्च को जेएलएनएमसीएच के इएनटी विभाग में एक वर्कशॉप का आयोजन किया जायेगा. इएनटी विशेषज्ञ डॉ एसपी सिंह ने बताया कि जयपुर के चिकित्सक डॉ सतीश जैन थायराइड (घेघा), […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2015 9:03 PM

– जयपुर के इएनटी विशेषज्ञ डॉ सतीश जैन मरीजों का करेंगे नि:शुल्क सर्जरी- बिहार-झारखंड के चिकित्सक वर्कशॉप के दौरान होंगे शामिल वरीय संवाददाता भागलपुर : 14 मार्च को जेएलएनएमसीएच के इएनटी विभाग में एक वर्कशॉप का आयोजन किया जायेगा. इएनटी विशेषज्ञ डॉ एसपी सिंह ने बताया कि जयपुर के चिकित्सक डॉ सतीश जैन थायराइड (घेघा), नाक में बढ़े मांस का, कान का परदा फटने व मुंह के अन्य बीमारी से ग्रसित मरीजों का ऑपरेशन करेंगे. इस दौरान वर्कशॉप में बिहार-झारखंड के इएनटी विशेषज्ञ चिकित्सक जुटेंगे और चिकित्सकों को विभिन्न बीमारियों के इलाज की जानकारी देंगे. इसके लिए ओपीडी में रजिस्ट्रेशन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि 2008 में भी एक सेमिनार का आयोजन किया गया था. उसके बाद दूसरी बार वर्कशॉप करने की तैयारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version