दो दिवसीय कुश्ती का आयोजन

घोघा. साधुपुर ग्राम स्थित माघी काली मंदिर के प्रांगण में दो दिवसीय कुश्ती का आयोजन किया गया. पहले दिन कुश्ती का उदघाटन समाजसेवी पवन यादव ने किया. कुश्ती का समापन भागलपुर सांसद शैलेश कुमार उर्फ बूलो मंडल ने किया. कुश्ती के फाइनल में अगरपुर के फोटो यादव को परिाजत कर दिल्ली के अशोक विजेता बने. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2015 10:03 PM

घोघा. साधुपुर ग्राम स्थित माघी काली मंदिर के प्रांगण में दो दिवसीय कुश्ती का आयोजन किया गया. पहले दिन कुश्ती का उदघाटन समाजसेवी पवन यादव ने किया. कुश्ती का समापन भागलपुर सांसद शैलेश कुमार उर्फ बूलो मंडल ने किया. कुश्ती के फाइनल में अगरपुर के फोटो यादव को परिाजत कर दिल्ली के अशोक विजेता बने. विजेता को सांसद ने पांच हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया. उपविजेता को माघी काली पूजा समिति के अध्यक्ष गोरेलाल मंडल ने तीन हजार रुपये दिये. प्रतियोगिता में बिहार, झारखंड, बनारस के कई नामी-गिरामी पहलवानों ने हिस्सा लिया. सभी पहलवानों को पूजा समिति की तरफ से पुरस्कृत किया गया. सांसद के साथ जिला परिषद सुनील पासवान, राजद जिलाध्यक्ष तिरुपतिनाथ, अरुण यादव व कई राजद कार्यकर्ता मौजूद थे. मेले में दोनों दिन रात में नाट्य मंचन का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में वकील प्रसाद यादव, कृष्णदेव यादव, गोपाल यादव, गुणसागर यादव सहित कई ग्रामीण सक्रिय रूप से अपनी भागीदारी निभायी.

Next Article

Exit mobile version