बीमा अभिकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
– फोटो आशुतोषसंवाददाता,भागलपुर. मांगों को लेकर बुधवार को तिलकामांझी स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा में जिला जीवन बीमा अभिकर्ता एसोसिएशन ( यूनिट टू) ने काला बिल्ला लगा कर प्रदर्शन किया. शाखा सचिव नवनीत प्रिय मिश्र व वरीय अभिकर्ता विनोद कुमार राय ने अपने विचार व्यक्त किये. प्रदर्शन कर रहे तीन सौ अभिकर्ताओं ने केंद्र […]
– फोटो आशुतोषसंवाददाता,भागलपुर. मांगों को लेकर बुधवार को तिलकामांझी स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा में जिला जीवन बीमा अभिकर्ता एसोसिएशन ( यूनिट टू) ने काला बिल्ला लगा कर प्रदर्शन किया. शाखा सचिव नवनीत प्रिय मिश्र व वरीय अभिकर्ता विनोद कुमार राय ने अपने विचार व्यक्त किये. प्रदर्शन कर रहे तीन सौ अभिकर्ताओं ने केंद्र सरकार की नीति का विरोध किया. प्रदर्शन के दौरान एकजुट होने का आह्वान किया. भारतीय जीवन बीमा निगम अभिकर्ता संघ ( ब्रांच एक) लियाफी द्वारा काला बिल्ला लगा कर एलआइसी मैनेजमेंट के विरूद्घ नारा लगाया गया. धरना प्रदर्शन में डिवीजन के सचिव सुनील शंकर सहाय,कमलेश्वरी यादव, अरुण प्रसाद मोदी,कमल किशोर साहू, शैलेश कुमार दास, दिलीप दीन, रानी बाला सहाय सहित अभिकर्ता उपस्थिति थे.