11वीं से ही आइआइटी व मेडिकल की तैयारी करायेगा रेजोनेंट
संवाददाता,भागलपुर. महादेव सिंह कॉलेज रोड में रेजोनेंट क्लासेज का दूसरा ब्रांच बुधवार को खुला. उद्घाटन राजीवकांत मिश्रा ने किया. श्री मिश्रा ने उपस्थित छात्रों से कहा कि संस्थान 11वीं के साथ-साथ 12वीं और आइआइटी(जेइइ) व मेडिकल की तैयारी करायेगा. उन्होंने बताया कि संस्थान में कुशल व अनुभवी शिक्षक हैं, जो छात्रों को फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलॉजी […]
संवाददाता,भागलपुर. महादेव सिंह कॉलेज रोड में रेजोनेंट क्लासेज का दूसरा ब्रांच बुधवार को खुला. उद्घाटन राजीवकांत मिश्रा ने किया. श्री मिश्रा ने उपस्थित छात्रों से कहा कि संस्थान 11वीं के साथ-साथ 12वीं और आइआइटी(जेइइ) व मेडिकल की तैयारी करायेगा. उन्होंने बताया कि संस्थान में कुशल व अनुभवी शिक्षक हैं, जो छात्रों को फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलॉजी व गणित के आवश्यक तकनीकी गुर भी सिखायेंगे. संस्थान बेहतर शिक्षा के साथ-साथ छात्रों में अनुशासन, व्यक्तित्व विकास के लिए प्रतिबद्ध है. संस्थान के चंदन पांडेय, महादेव, धर्मेंद्र पांडेय के कुशल नेतृत्व में दिनों-दिन अत्याधुनिक तरीके से क्लास कराया जाता है. संस्थान के संरक्षक अभिषेक चौबे, सरोज ठाकुर ने बताया कि पूर्व में संस्थान के कई बच्चों ने आइआइटी व मेडिकल के क्षेत्र में परचम लहराया है. समारोह के संचालन में नेहा, निशा, अमन, फिरोज, अभिनव, बिट्टू, चंदन, गौरव आदि ने सहभागिता की.