न्यूनतम तापमान ने तोड़ा रिकार्ड, पारा पहुंचा चार डिग्री पर

तसवीर: सुरेंद्र वरीय संवाददाता, भागलपुर वर्ष का सबसे सर्द दिन बुधवार रहा. बुधवार को न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. हाड़ कंपा देनेवाली ठंड से खासकर रैन बसेरा आदि में रात गुजारने वालों के लिए मुश्किल भरा रहा. दूसरी तरफ सुबह व शाम के समय कोहरे से रेल व बस सेवाएं भी प्रभावित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2015 11:03 PM

तसवीर: सुरेंद्र वरीय संवाददाता, भागलपुर वर्ष का सबसे सर्द दिन बुधवार रहा. बुधवार को न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. हाड़ कंपा देनेवाली ठंड से खासकर रैन बसेरा आदि में रात गुजारने वालों के लिए मुश्किल भरा रहा. दूसरी तरफ सुबह व शाम के समय कोहरे से रेल व बस सेवाएं भी प्रभावित हुई. कृषि मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर-पश्चिम हवा के बजाय अब दक्षिण-पश्चिम हवा के बहाव से बारिश के भी आसार बन गये हैं. इससे सुबह के समय सर्दी और बढ़ सकती है. मौसम विभाग ने बताया कि सुबह व शाम के समय कोहरा छाये रहने का भी पूर्वानुमान है. बुधवार को कोहरा इतना अधिक था कि दृश्यता दस मीटर तक भी नहीं थी. उन्होंने कहा कि दक्षिण-पश्चिम हवा के बहाव होने से कोहरे के अलावा बादल छाये जाने का भी अनुमान है. उन्होंने कहा कि बारिश की संभावना 28 जनवरी तक रहेगी. हालांकि, दोपहर बाद सूर्य देव के निकलने के भी आसार हैं. बुधवार को खिली धूप के बाद अधिकतम तापमान 21.5 डिग्री सेल्सियस रहा.

Next Article

Exit mobile version