हजरत पैगंबर साहब के बताये बातों को जिंदगी में उतारे
फोटो रात में आयेगी- चमेलीचक स्थित जदीद उर्दू इसलामिया में जलसा संवाददाता,भागलपुर. चमेलीचक स्थित जदीद उर्दू इसलामिया प्राइमरी स्कूल में बुधवार को इशा की नमाज के बाद जश्न-ए- सराफा महबूबे कांफ्रेंस हुआ. कार्यक्रम का आगाज तलावत-ए- कुरान पाक से हाफिज गुफरान ने किया. जलसा को संबोधित करते हुए सैयद मौलाना नुरुल होदा ने कहा कि […]
फोटो रात में आयेगी- चमेलीचक स्थित जदीद उर्दू इसलामिया में जलसा संवाददाता,भागलपुर. चमेलीचक स्थित जदीद उर्दू इसलामिया प्राइमरी स्कूल में बुधवार को इशा की नमाज के बाद जश्न-ए- सराफा महबूबे कांफ्रेंस हुआ. कार्यक्रम का आगाज तलावत-ए- कुरान पाक से हाफिज गुफरान ने किया. जलसा को संबोधित करते हुए सैयद मौलाना नुरुल होदा ने कहा कि हजरत पैगंबर साहब ने लोगों को जीने का तरीका बताया. शिक्षा हासिल करने के लिए कहा. लोगों के साथ प्रेम व भाईचारा के साथ पेश आने को कहा. नि:स्वार्थ भाव से लोगों की मदद करने को कहा. आज उनके बताये बातों को लोगों ने भुला दिया. दुनिया झूठी चीजों के पीछे भाग रही हैं. उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि हजरत पैगंबर साहब के बताये बातों को अपनी जिंदगी में उतारे और लोगों को भी बताये. कार्यक्रम को मौलाना शहादत हुसैन फैजी, शंदल जलालपुरी, मोजाहिद रजा आदि ने संबोधित किया. इससे पहले स्कूल के समीप हजरत शेख सुलेमान रहमतुल्लाह अलैह के मजार शरीफ पर चादरपोशी की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता मौलाना सैयद बेलाल अशरफ ने और मंच संचालन शफी रजा ने किया. कार्यक्रम देर रात तक चला. मौके पर मो रेहान बारसी, शहवाज बारसी आदि उपस्थित थे.