भाजपा को कमजोर करने की साजिश : जय प्रकाश यादव व्यास

वरीय संवाददाता,भागलपुर. जिला सदस्यता प्रभारी पर मंगलवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाये जाने के मामले पर बुधवार को अधिवक्ता मंच की ओर से पलटवार किया गया है. अधिवक्ता मंच के जिला मंत्री जय प्रकाश यादव व्यास ने बुधवार को विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि भाजपा जिला सदस्यता प्रभारी भोला कुमार मंडल पर कुछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2015 12:02 AM

वरीय संवाददाता,भागलपुर. जिला सदस्यता प्रभारी पर मंगलवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाये जाने के मामले पर बुधवार को अधिवक्ता मंच की ओर से पलटवार किया गया है. अधिवक्ता मंच के जिला मंत्री जय प्रकाश यादव व्यास ने बुधवार को विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि भाजपा जिला सदस्यता प्रभारी भोला कुमार मंडल पर कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जिस तरह से आरोप लगाया जा रहा है. वह पार्टी को कमजोर करने की एक तरह से साजिश की जा रही है. भागलपुर में लोकसभा व विधानसभा उप चुनाव में हार के बाद भी एकजुटता नहीं दिख रही है. पिछड़े वर्ग के कार्यकर्ताओं के मनोबल को तोड़ा जा रहा है. यही वजह है जो भागलपुर में दो-दो चुनाव में पार्टी को हार का मुंह देखना पड़ा. सदस्यता अभियान तेजी से चल रहा है, तो बयान देने वाले कुंठित हो रहे हैं. लोग पार्टी को अपने पॉकेट की संस्था बनाना चाहते हैं. इस पूरे मामले की जानकारी प्रदेश के पदाधिकारी को भी दी जायेगी. सबौर प्रखंड के महामंत्री बुद्धिनाथ कुशवाहा ने कहा कि सदस्यता सामग्री उपलब्ध करायी गयी है. यह सबौर मंडल कार्यालय में उपलब्ध है. विरोध करने वालों में सत्य नारायण सिंह, विरेश प्रसाद मिश्रा, प्रणव तिवारी, शशि शंकर राय समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर पार्टी में किसी तरह की बात है, तो वह बैठ कर बात करें. अखबार में बयान देकर बहुत ही गलत संदेश दिया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version