रंगदारी मामले में पुलिस को मिला सुराग
संवाददाता, भागलपुर. कूरियर संचालक संतोष मुरारका से दस लाख की रंगदारी मांगे जाने के मामले में कोतवाली पुलिस को अहम सुराग हाथ लगा है. एक-दो दिनों में पुलिस मामले का खुलासा कर सकती है. बताया जाता है कि पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले अपराधी की पहचान कर ली है. हालांकि अभी उसके नाम का खुलासा […]
संवाददाता, भागलपुर. कूरियर संचालक संतोष मुरारका से दस लाख की रंगदारी मांगे जाने के मामले में कोतवाली पुलिस को अहम सुराग हाथ लगा है. एक-दो दिनों में पुलिस मामले का खुलासा कर सकती है. बताया जाता है कि पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले अपराधी की पहचान कर ली है. हालांकि अभी उसके नाम का खुलासा नहीं किया जा रहा है. अपराधी की गिरफ्तारी के लिए एक टीम भागलपुर से बाहर भेजी गयी है. एसएसपी विवेक कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही कुछ न कुछ परिणाम सामने होगा. 14 जनवरी को अपराधियों ने संतोष मुरारका को फोन कर दस लाख की रंगदारी मांगी थी. पैसे नहीं देने पर व्यवसायी और उनके बेटे को गोली मारने की धमकी दी थी. इस सिलसिले में व्यवसायी ने कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.