प्लेटफॉर्म पर चहलकदमी करते दो संदिग्ध गिरफ्तार
ब्लेड व फर्जी वोटर आइडी बरामद- फोटो मनोजसंवाददाता, भागलपुरगणतंत्र दिवस पर सुरक्षा को देखते हुए जीआरपी व आरपीएफ प्लेटफॉर्म की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. सुबह से लेकर देर रात तक दो शिफ्ट में सैप व रेल पुलिस के जवान प्लेटफॉर्म पर संदिग्ध चेहरे पर नजर रख रहे हैं. जीआरपी के जवानों ने बुधवार की […]
ब्लेड व फर्जी वोटर आइडी बरामद- फोटो मनोजसंवाददाता, भागलपुरगणतंत्र दिवस पर सुरक्षा को देखते हुए जीआरपी व आरपीएफ प्लेटफॉर्म की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. सुबह से लेकर देर रात तक दो शिफ्ट में सैप व रेल पुलिस के जवान प्लेटफॉर्म पर संदिग्ध चेहरे पर नजर रख रहे हैं. जीआरपी के जवानों ने बुधवार की देर रात प्लेटफॉर्म एक व पांच पर चहलकदमी करते दो संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार युवकों के पास से ब्लेड व फर्जी वोटर आइडी बरामद किया गया. पकड़ा गया युवक अपना नाम मुकेश यादव व सफी मियां बता रहा है. युवक अपना सही पता नहीं बता रहा है. जीआरपी थाना प्रभारी श्रीकांत मंडल ने बताया कि देर रात दोनों युवक अपने घर का सही पता नहीं बता रहे हैं. दोनों के पास से बरामद ब्लेड व फर्जी वोटर आइ कार्ड से लगता है कि वे किसी पॉकेटमार गिरोह के सदस्य हैं और रात में प्लेटफॉर्म की रेकी कर रहे थे. दोनों से पूछताछ की जा रही है.