स्कूली बच्चों के बीच एनटीपीसी ने बांटे स्वेटर

कहलगांव. एनटीपीसी कहलगांव की स्वयंसेवी संस्था सृष्टि समाज ने नैगम सामाजिक दायित्व के तहत गुरुवार को भदेर व आंगनबाड़ी केंद्र पर पहली से पांचवीं कक्षा के 180 तथा चंडीपुर पहाडि़या टोला व आंगनबाड़ी केंद्र के 163 बच्चों के बीच 343 स्वेटर का वितरण किया. सृष्टि समाज की अध्यक्षा सुजाता महापात्र के नेतृत्व में उपाध्यक्षा नुपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2015 9:02 PM

कहलगांव. एनटीपीसी कहलगांव की स्वयंसेवी संस्था सृष्टि समाज ने नैगम सामाजिक दायित्व के तहत गुरुवार को भदेर व आंगनबाड़ी केंद्र पर पहली से पांचवीं कक्षा के 180 तथा चंडीपुर पहाडि़या टोला व आंगनबाड़ी केंद्र के 163 बच्चों के बीच 343 स्वेटर का वितरण किया. सृष्टि समाज की अध्यक्षा सुजाता महापात्र के नेतृत्व में उपाध्यक्षा नुपुर सिन्हा एवं सृष्टि समाज के अन्य सदस्यों ने वितरण किया. इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक (सीएसआर) पीके मुखर्जी, प्रबंधक आर रघुनाथन के साथ बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे एवं ग्रामीण उपस्थित थे. अगले चरण में एनटीपीसी द्वारा स्कूली बच्चों के बीच 700 से अधिक स्वेटर वितरण करने की योजना है.

Next Article

Exit mobile version