दिल्ली के अशोक पहलवान ने जीता दंगल

कहलगांव. माघी काली पूजा के अवसर पर श्रीमत एकचारी में आयोजित दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन हो गया. देर शाम तक पहलवानों ने जोरआजमाइश की. फाइनल राउंड में दिल्ली के अशोक पहलवान चैंपियन बने. दूसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश के गोलू पहलवान व तीसरे स्थान पर भागलपुर (काझा) के जुबेर पहलवान रहे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2015 10:02 PM

कहलगांव. माघी काली पूजा के अवसर पर श्रीमत एकचारी में आयोजित दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन हो गया. देर शाम तक पहलवानों ने जोरआजमाइश की. फाइनल राउंड में दिल्ली के अशोक पहलवान चैंपियन बने. दूसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश के गोलू पहलवान व तीसरे स्थान पर भागलपुर (काझा) के जुबेर पहलवान रहे. प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे पहलवानों को पुरस्कार के रूप में क्रमश: 5000 रुपये, 3000 रुपये तथा 2000 रुपये के अलावा एक -एक चांदी के लॉकेट दिया गया. पुरस्कार वितरण युवा भाजपा नेता पवन यादव ने किया. इस अवसर पर रसलपुर थानाध्यक्ष राजीव रंजन, जिप प्रतिनिधि हारुण रशीद के अलावा बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे. उदघोषक उपेंद्र नारायण सिंह तथा व्यवस्थापक गुरुदेव मंडल थे. कुश्ती में शिरकत करने बनारस से आयी महिला पहलवान को जोड़ी नहीं मिलने के कारण आज भी वे अपना दावं नहीं दिखा पायीं.

Next Article

Exit mobile version