बिहार कयाकिंग टीम में तीन खिलाडि़यों का चयन
भागलपुर. बिहार कयाकिंग व केनोईग (नौका) टीम के लिए जिले के तीन खिलाडि़यों का चयन किया गया है. इसके अलावा लखीसराय के भी एक खिलाड़ी का चयन किया गया है. चयनित खिलाड़ी को प्रशिक्षण के लिए भोपाल भेजा गया है. बिहार कयाकिंग एवं केनोईग संघ के सचिव मनोज कुमार ने बताया कि चयनित खिलाडि़यों में […]
भागलपुर. बिहार कयाकिंग व केनोईग (नौका) टीम के लिए जिले के तीन खिलाडि़यों का चयन किया गया है. इसके अलावा लखीसराय के भी एक खिलाड़ी का चयन किया गया है. चयनित खिलाड़ी को प्रशिक्षण के लिए भोपाल भेजा गया है. बिहार कयाकिंग एवं केनोईग संघ के सचिव मनोज कुमार ने बताया कि चयनित खिलाडि़यों में भागलपुर के रोमा कुमारी, मीरा कुमारी व संध्या कुमारी शर्मा है. लखीसराय की कुसुक कुमारी केवट है.