फोटो भी हैवरीय संवाददाता भागलपुरएसएम कॉलेज में गुरुवार को अंतर वर्ग वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इससे पूर्व प्राचार्य डॉ मीना रानी की अध्यक्षता में वाद-विवाद समिति का गठन किया गया. सचिव प्रो तबस्सुम परवीन (अर्थशास्त्र विभाग की अध्यक्ष), अन्य सदस्य प्रो माला सिन्हा, डॉ रीता सिन्हा, डॉ अनुराधा प्रसाद, डॉ नीलम, डॉ आरके सिन्हा, डॉ आशा ओझा को बनाया गया. प्रो माला सिन्हा ने बताया कि यह समिति महाविद्यालय के वाद-विवाद कला को विकसित करने का काम करेगी. समिति द्वारा समय-समय पर छात्राओं के बीच विभिन्न साहित्यिक व सम-सामयिक विषयों पर प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. इसी श्रृंखला में वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसका विषय सदन की राय में प्रजातंत्र भ्रष्टाचार को फलने-फूलने का मंच मात्र है. इसमें छात्राओं को हिंदी या अंगरेजी में बोलने का विकल्प था. प्रतियोगिता में कुल मिला कर 18 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. निर्णायक मंडल में प्रो तबस्सुम परवीन, डॉ नीलिमा प्रसाद, डॉ नुसरत युनूस, डॉ हेलेन मेरी माइकल व डॉ विन्नी थे. महाविद्यालय के वार्षिक समारोह में विजेता छात्राओं को सर्टिफिकेट व मोमेंटो देने की प्राचार्य ने घोषणा की.विजेता प्रतिभागीप्रथम : बीए पार्ट वन इंगलिश ऑनर्स की स्वाति व राविका सिंहद्वितीय : बीए पार्ट वन इंगलिश ऑनर्स की सांवनी व अथिरा थॉमसतृतीय : बीसीए छठा सेमेस्टर की ईशा झा व संजना कुमारीसर्वश्रेष्ठ वक्ता : प्रथम-पार्ट वन इंगलिश ऑनर्स स्वाति, द्वितीय-इंगलिश ऑनर्स सावनी, तृतीय-इकोनॉमिक्स ऑनर्स सूतिसांत्वना : बीए पार्ट वन राजनीति विज्ञान ऑनर्स अनुपमा
वाद-विवाद समिति का गठन, प्रतियोगिता आयोजित
फोटो भी हैवरीय संवाददाता भागलपुरएसएम कॉलेज में गुरुवार को अंतर वर्ग वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इससे पूर्व प्राचार्य डॉ मीना रानी की अध्यक्षता में वाद-विवाद समिति का गठन किया गया. सचिव प्रो तबस्सुम परवीन (अर्थशास्त्र विभाग की अध्यक्ष), अन्य सदस्य प्रो माला सिन्हा, डॉ रीता सिन्हा, डॉ अनुराधा प्रसाद, डॉ नीलम, डॉ आरके […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement