अधूरे पड़े पंचायत भवन, अतिक्रमित

जयपुर. ओपी क्षेत्र के कोल्हासार पंचायत के कोल्हासार गांव में पूर्व से ही पंचायत भवन अधूरा पड़ा है. जिसे ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमित कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार ये निजी जमीन बताया जा रहा है, इस अधूरे भवन को यहरू यादव ने अपने कब्जे में रख कर इसमें मवेशी बांधते है. यहरू यादव ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2015 10:02 PM

जयपुर. ओपी क्षेत्र के कोल्हासार पंचायत के कोल्हासार गांव में पूर्व से ही पंचायत भवन अधूरा पड़ा है. जिसे ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमित कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार ये निजी जमीन बताया जा रहा है, इस अधूरे भवन को यहरू यादव ने अपने कब्जे में रख कर इसमें मवेशी बांधते है. यहरू यादव ने बताया कि यह केवाला का जमीन है. जिसे मानो यादव ने भवन बनाने के लिए दान में दिया था, लेकिन भवन अधूरा रहने के कारण इसमें मवेशी बांध रहे है. गांव में चलाया जागरूकता अभियान जयपुर. ओपी क्षेत्र अंतर्गत जयपुर पंचायत के कई गांवों में सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण झा व सतीश आनंद द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया गया. इस अभियान के दौरान ग्रामीणों से संपर्क कर उनकी समस्या से अवगत हुए. ग्रामीणों ने उनके समक्ष अपनी-अपनी समस्या रखी. जिस पर उन्होंने पूरा करवाने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि हम कोई नेता नहीं है, मैं आपका बेटा हूं न्याय दिलवा कर रहूंगा. इसके लिए हमें अनशन क्यों न करना पड़े.

Next Article

Exit mobile version